महिला बाल विकास विभाग परियोजना जौरा-2 ने अनन्तिम सूची जारी की
महिला बाल विकास विभाग परियोजना जौरा-2 ने अनन्तिम सूची जारी की
दावे-आपत्तियां 3 अक्टूबर तक आमंत्रित
मुरैना 30 सितम्बर 2023/महिला बाल विकास विभाग के आदेशानुसार परियोजना जौरा-2 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। 26 सितम्बर को बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार चयनित उम्मीदवारों की अनन्तिम सूची जारी की है। जिसमें दावे-आपत्तियां 3 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित की गई है।
आंगनवाड़ी उप कार्यकर्ता पद हेतुआंगनवाड़ी केन्द्र इमलिया 128ए के लिये अर्चना-आदेश कुलश्रेष्ठ को अनन्तिम सूची में शामिल किया है। इसी प्रकार सहायिका पद हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक नंदपुरा 105 में रबीना-संतोष सिंह को अनन्तिम सूची में चिन्हित किया है।