महिलाओं को अपने गर्भ का पता चलते ही नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र पर पंजीयन करायें – डीएचओ डॉ. संध्या मौर्य

महिलाओं को अपने गर्भ का पता चलते ही नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र पर पंजीयन करायें - डीएचओ डॉ. संध्या मौर्य

महिलायें फोलिक एसिड, आयरन की गोली खायें, इससे एनीमिया से बचाव होता है- श्रीमती रामलली माहौर

मुरैना 06 अक्टूबर 2023/डी.एच.ओ. डॉ. संध्या मोर्य नेएएनसी, पीएनसी वार्ड में पहुंचकर महिलाओं से कहा है किएनीमिया और मां-बच्चे के खतरे से बचने के लिये गर्भ का पता चलते ही अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीयन करायें। प्रथम तिमाही के बाद सही समय पर टीकाकरण और जांच करायें।

मौके पर डिप्टी मीडिया ऑफीसर श्रीमती रामलली माहौर नेकहा कि फोलिक एसिड और आयरन गोली खायें,इससे एनीमिया से बचाव होता है। 03 महिलाओं को आयरन सूक्रोज लगाये जा रहे, उन्हें पोषण शिक्षा दी।श्रीमती रामलली माहौर ने महिलाओं से कहा कि हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज, आराम, हल्का व्यायाम करें। उन्होंने स्वच्छता के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मां बच्चे के खतरे के प्रति सावधानियांे से बचाव के लिए भी समझाया। डिप्टी मीडिया ऑफिसरश्रीमती रामलली माहौर ने प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button