महाराजा अगसेन की मूर्ति लगने से अवांछनीय तत्वों से मुक्त हुआ पार्क — उपाध्याय
महाराजा अगसेन की मूर्ति लगने से अवांछनीय तत्वों से मुक्त हुआ पार्क --- उपाध्याय
आगरा। श्री अग्रवाल संघ की ओर से आलोक नगर स्थित अग्रसेन पार्क पर सांस्कृतिक संध्या और महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी, नेशनल चैंबर एण्ड कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गोयल और आगरा सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन कर किया। उसके बाद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ सामूहिक आरती की। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि आलोक नगर का निकोनिया पार्क पर अवांछनीय तत्वों का कब्जा था और शाम को मदिरापान का अड्डा बन गया था। श्री अग्रवाल संघ के सहयोग से महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा लगाने से ये स्थल कब्जे से मुक्त और पार्क का जीर्णोद्धार हो गया। प्रतिदिन आरती होने से बच्चे अपने महापुरुषों के बारे में जानेंगे। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि वृंदावन के कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण के स्वरूपों ने अग्रवंशीयो के साथ जमकर नृत्य किया। मयूर नृत्य और अन्नकूट की प्रसादी का आनंद लिया। कार्यक्रम संयोजक गौरव बंसल ने सभी का धन्यवाद दिया। संचालन मुकेश नेचुरल ने किया। इस अवसर पर संरक्षक विजय बंसल, ब्रजमोहन बंसल, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री राजेश जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित, पार्षद रेनू गुप्ता, क्षमा जैन, अमित जैन, अशोक गोयल, रवि मंगल, रवि शंकर बंसल, संतोष अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, सीए अंकुर अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, आलोक जैन, योगेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।