मध्यस्थता की प्रक्रिया व मध्यस्थता के लाभ के बारे में किया जागरूक

मध्यस्थता की प्रक्रिया व मध्यस्थता के लाभ के बारे में किया जागरूक

श्योपुर, 09 सितंबर 2023
मा. श्री दीपेश तिवारी, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर की अध्यक्षता में मध्यस्थता की प्रक्रिया व मध्यस्थता के लाभ के बारे में जागरूक करने के लिये आज जिला न्यायालय परिसर में स्थित ए.डी.आर. भवन, श्योपुर में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पक्षकारों को मध्यस्थता की प्रक्रिया एवं रेफरल जज व मीडिएटर्स की भूमिका पर प्रकाश डालते हुये मध्यस्थ की भूमिका से अवगत कराया गया एवं वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली के अंतर्गत मध्यस्थता की प्रक्रिया से पक्षकारों को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया कि मध्यस्थता से विवाद का अविलंब व शीघ्र समाधान होता है एवं समय तथा धन की बचत होने के साथ न्यायालयीन प्रक्रिया से राहत मिलती है एवं यह पूर्ण रूप से अनौपचारिक, निजी, पूर्णतः गोपनीय प्रक्रिया होती है।
मध्यस्थता कार्यक्रम मंे श्री दीपेश तिवारी, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, श्री मनोज कुमार मण्डलोई, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्योपुर, श्री लीलाधर सोलंकी, विशेष न्यायाधीश, श्योपुर, श्री पवन कुमार बंादिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, श्री संतोष बघेल, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, श्योपुर, श्री डालचंद, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी, श्योपुर, श्री सोहन लाल भगौरा, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी, श्योपुर, सुश्री मिताली पाठक, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी, श्योपुर, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला श्योपुर, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री शकील कुर्रेशी, व जिला अभिभाषक संघ, श्योपुर सचिव श्री वेद प्रकाश शर्मा, एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ, डिप्टी व असिस्टेंट एवं पैरालीगल वालेंटियर्स व अन्य विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button