मत्स्य पालन पट्टा आवंटन हेतु शिविर का आयोजन दिनांक 29 सितम्बर को
मत्स्य पालन पट्टा आवंटन हेतु शिविर का आयोजन दिनांक 29 सितम्बर को
आगरा। उपजिलाधिकारी, खेरागढ़ ने अवगत कराया है कि तहसील खेरागढ़ (आगरा) के अन्तर्गत ग्रामसभाओं यथा- लादूखेडा, मिलावली, पुसेंता, महाव, गोरऊ, वृथला, बीसलपुर, बेरीचाहर, तांतपुर, पहाड़ीकला, भवनपुरा, अयेला, तेहरा, सरेण्डा, रहलई आदि ग्रामों में निहित तालाबों/पोखरों को 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा आवंटन हेतु शिविर का आयोजन दिनांक 29 सितम्बर 2023 को तहसील सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह् 02 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि पात्र कृषक/मत्स्य पालक इस शिविर में प्रतिभाग कर आवेदन कर सकते हैं, जिसमें मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी।