मतदान केन्द्रों पर बेलफेयर सुविधा में सहयोग मिलेगा
मुरैना 13 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये 17 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान दलों को सामग्री वितरण जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी एवं अम्बाह विधानसभा के लिये 16 नवम्बर को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना से की जायेगी।इसके अलावा सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये सामग्री नेहरू कॉलेज सबलगढ़ से वितरित की जायेगी। मतदान समाप्ति के उपरांत सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अम्बाह के सभी मतदान दल पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में सामग्री जमा करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद ने बताया कि मतदान दलों को 16 नवम्बर को केन्द्रों पर पहुंचना है, मतदान दलों को भोजन, स्वल्पहार की व्यवस्था जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ द्वारा की जायेगी। मतदान दलों को बेलफेयर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।