मतदाता 17 नवम्बर को भयमुक्त होकर करें मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी
मुरैना 13 नवम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि जिले के सभी मतदाता 17 नवम्बर को भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थायें की गयी है, जिसमे रैम्प, लाइट, प्रकाश, डबल गेट आदि। उन्होनें कहा कि पर्याप्त पुलिस बल चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा सेक्टर ऑफीसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, सहायक रिटर्निंग आफीसर, पुलिस मोवाइल टीम के अलावा अन्य अधिकारी भ्रमण पर रहेगे। जो प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सतत संपर्क में रहेंगे। यह अधिकारी 10 से 12 मिनट के अंदर प्रत्येक मतदान केंद्र पर भ्रमण करेंगे। सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करें, मतदान सभी का अधिकार ही नही, बल्कि कर्तव्य भी है। प्रलोभन में आकर मतदान न करे।