‘भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेÓ पर जागरूकता संदेश दिया
जयपुर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2023 के तहत राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान, जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम “भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे ” पर जागरूकता संदेश दिया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जनसंपर्क अधिकारी सुमन मांतुवाल एवं उप निरीक्षक मनोज कुमार ने उपस्थित चिकित्साकर्मी एवं फैकेल्टी को संबोधित किया। राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान के उप कुलपति प्रोफेसर आर के जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई। मांतुवाल ने इस अवसर पर कहां की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जितना महत्व निगरानी तंत्र का है उतना ही भ्रष्टाचार के प्रति समाज और लोगों की भागीदारी, जिम्मेदारी और सजगता जरूरी है। उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा चलाएं जा रहे नवाचारो के बारे में भी अवगत कराया। मनोज कुमार ने इस अवसर पर सभी से भ्रष्टाचार के प्रति संवेदनशील रहने को कहा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। इस अवसर पर एसीबी के टोल फ्री नंबर 10 64 एवं व्हाट्सएप नंबर 94135 02834 के पोस्टर्स भी बांटे गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान के प्रोफेसर एवं रजिस्ट्रार ए रामामूर्ति, एसोसिएट प्रोफेसर एवं कार्यक्रम के संचालक महेंद्र प्रसाद एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहें।