बेरोजगार युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
करौली। बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में 4 साल से फरार चल रहे ठग अजय उर्फ अजय राज मीना पुत्र रूप सिंह (30) निवासी काचरोदा थाना सपोटरा हाल थाना मामचारी को थाना पुलिस की टीम में हरियाणा के फरीदाबाद इलाके से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी ममता गुप्ता ने बताया 3 जून 2019 को आरोपी अजय उर्फ अजय राज के विरुद्ध सपोटरा थाना इलाके के डाबरा गांव निवासी भीम सिंह मीणा ने रिपोर्ट देकर उसे व उसके भाई को रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 21 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद वर्ष 2021 में आरोपी के विरुद्ध थाना बालाघाट व सदर करौली में इसी प्रकार का मामला दर्ज हुआ। एसपी गुप्ता ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे वांछित बदमाशों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ व सीओ मुरारीलाल मीणा के सुपरविजन में एसएचओ सपोटरा यशपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपी अजय उर्फ अजय राज मीना को हरियाणा के फरीदाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया। जिसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लेकर विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।