बच्चों को मीन्यू अनुसार भोजन मिले: जो समूह गड़बड़ी करें, उन्हें हटायें -प्रभारी कलेक्टर
मुरैना 07 दिसम्बर 2023/प्रभारी कलेक्टर डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। अब एक सप्ताह के अंदर स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों में नियमित भ्रमण करें। बच्चों को मीन्यू अनुसार भोजन मिले, जो समूह गड़बड़ी करता है, तो उसे तत्काल हटाया जाये। मैं जब तक नहीं मानूंगा आपका भ्रमण, कि मेरे पास विपरीत कॉल नहीं आ जाते। यह निर्देश उन्होंने जिला पंचायत के सभागार में मध्यान्ह भोजन के संबंध में चल रही बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, सीडीपीओ मुरैना श्री मनीष सिंह सहित अन्य परियोजनाओं के परियोजना अधिकारी, डीएचओ-2 श्री धर्मेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर डॉ. गढ़पाले ने कहा कि मध्यान्ह भोजन का भुगतान स्कूल, आंगनवाड़ियों में 70 प्रतिशत के मान से किया जा रहा है, जबकि स्कूल, आंगनवाड़ियों में मात्र 30-35 प्रतिशत उपस्थिति ही मिलती है। इसको सुधारा जाये, उपस्थिति बच्चों की बढ़नी चाहिये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन मीन्यु अनुसार मिले, क्वालिटी में कोई कम्प्रोमाइजन नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि मेरे भ्रमण के दौरान कहीं भी कोताई मिली तो, उस समूह को छोडूंगा नहीं। इसलिये मेरे भ्रमण से पहले ही सभी स्कूल, आंगनवाड़ी के मध्यान्ह भोजन को सुधार लिया जाये।
प्रभारी कलेक्टर डॉ. गढ़पाले ने कहा कि आंगनवाड़ी नियमित खुलें, यह समस्त सीडीपीओ सुनिश्चित करें, आंगनवाड़ी का जो समय निर्धारित है, उस समय आंगनवाड़ी केन्द्र खुलें और निर्धारित समय के बाद ही बंद होनी चाहिये। इस समय अधिकारियों के पास सिर्फ स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र के भ्रमण के अलावा और कोई काम नहीं है, इसलिये नियमत फील्ड में रहे, मुझे फील्ड में भ्रमण नहीं करते मिले, तो उन अधिकारियों की खैर नहीं।