प्रेक्षक और राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन हुआ
मुरैना 07 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये ईव्हीएम मशीन मतदान केन्द्रों के लिये तैयार की जाना है। इसलिये प्रेक्षक और राजनैतिक दलों की उपस्थितिमें मंगलवार को द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें विधानसभा क्षेत्र सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और विधानसभा क्षेत्र अम्बाह के लिये 1706 बीयू, सीयू एवं व्हीव्हीपैट मतदानवार रेण्डम करके निकाली गई। जिसमें मतदान के अनुसार ईव्हीएम चिन्हित की गई। यही ईव्हीएम से 17 नवम्बर को मतदान होगा। इस अवसर पर सबलगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री सुजान सिंह, जौरा के प्रेक्षक श्री रविप्रकाश एएसपीएस, सुमावली के प्रेक्षक श्री यशवंत वी. गुरूकर, दिमनी के प्रेक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह दुरसावत और अम्बाह के प्रेक्षक श्री कर्मेन्द्र सिंह सहित संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर एवं पर्यवेक्षकों के लाइजनिंग ऑफीसर उपस्थित थे।