प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

आगरा। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन एवं भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की अध्यक्षता में भारत देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पर किया गया इस शिविर में भाजपा के नेतागण भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं आगरा के सांसद एस पी सिंह बघेल जी की धर्मपत्नी व आगरा की प्रमुख समाज सेविका मधु बघेल, एम एल सी विजय शिवहरे, उत्तर विधानसभा पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, महानगर महामंत्री यादवेंद्र शर्मा, हेमंत भोजवानी, रश्मि धाकड़, उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता मंत्री नवीन गौतम, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रक्तदान शिविर के प्रवासी के रूप में आए देवेश भारद्वाज, भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम, मंत्री गौरव राजावत उपस्थित रहे, इस दौरान भाजयुमो अध्यक्ष शैलू पंडित ने स्वयं रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया व अन्य कार्यकर्ताओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने कहा की रक्तदान सेवा का पहला ऐसा कार्य है जिसमें कोई भेदभाव नही होता सभी वर्ग के लिए यह रक्त जीवन दान देने का कार्य करता है, रक्तदान शिविर के माध्यम से जनसेवा का कार्य करने में भाजपा कार्यकर्ता हमेशा से प्रतिबद्ध रहें हैं हमारे कार्यकर्ता राष्ट्रनीति के लिए राजनीति करते हैं, महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ने बताया की 2 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम महानगर से लेकर प्रत्येक मंडल के पदाधिकारी बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया व मंडल से रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, प्रत्येक रक्तदाता को रजिस्ट्रेशन के माध्यम से इस सेवा कार्य में जोड़ा गया, व सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के अनुसार इस शिविर में मोदी जी के 73 वें जन्मदिन पर 73 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन भाजयुमो आगरा महानगर में लक्ष्य से ऊपर 97 यूनिट रक्त दान हुआ, रक्तदान शिविर में भाजयुमो महानगर महामंत्री मनीष साहू,पवन सैनी संचित कुलश्रेष्ठ, महानगर उपाध्यक्ष गोगा मौर्य, गोविंद कुशवाह, ललित शर्मा, लोकेश पलिया, अतुल अवस्थी, कोषाध्यक्ष जेपी त्यागी, सदस्य डॉ अभिषेक अग्निहोत्री, मनीष गौतम, योगेश कर्दम, नितिन गौतम, श्रेय गौड़, सूरज पांडे, सोशल मीडिया टीम मोहित पांडे, कुलदीप कुमार, अमित गोयल एवं सभी मंडल अध्यक्ष एवं उनकी टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button