प्रचार रथ गांव-गांव पहुंचकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं का कर रहे बखान
प्रचार रथ गांव-गांव पहुंचकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं का कर रहे बखान
मुरैना 29 सितम्बर 2023/शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रचार रथ मुरैना जिले की विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे। प्रचार रथ में लगी एलईडी के माध्यम से लोग शासन की कल्याणकारी योजनाओं को बड़े उत्साह से देख रहें है।
29 सितम्बर शुक्रवार को प्रचार रथ जौरा जनपद पंचायत के ग्राम गलेथा, घुर्रा, हडबांसी, बरौली, नाहरदौंकी,नहरावली में पहुंचा। इसी तरह सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुंअरपुर, बारा, बघेल, रसोधना-हार, जैतपुर, मोहना और पोरसा जनपद पंचायत के ग्राम बिण्डवा, विजयगढ़, खेरली-पोरसा, रायपुर में विकास रथ पहुंचा।