प्रचार रथ गांव-गांव पहुंचकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं का कर रहे बखान
प्रचार रथ गांव-गांव पहुंचकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं का कर रहे बखान
मुरैना 26 सितम्बर 2023/शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रचार रथ मुरैना जिले की विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे।प्रचार रथ में लगी एलईडी के माध्यम से लोग शासन की कल्याणकारी योजनाओं को बड़े उत्साह से देख रहें है।
26 सितम्बर मंगलवार को प्रचार रथ मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टीकरी, पिपरेसवा, जयनगर, नाऊपुरा में पहुंचा।इसी तरह विधानसभा सबलगढ़ के ग्राम बघरोली, पहाडगढ़, धूरकूड़ा, कहारपुरा, मानपुर, निचली बहराई और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोंडरी, लालपुरा, कीचोल, नगरा-पोरसा में प्रचार रथ पहुंचा।