पोषण पाठशाला का आयोजन 25 सितम्बर को
पोषण पाठशाला का आयोजन 25 सितम्बर को
आगरा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया है कि निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में माह सितम्बर, 2023 में पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 25.09.2023 को अपरान्ह 12 बजे से 02 बजे के मध्य मा० मंत्री जी महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार उ०प्र० की अध्यक्षता में एन०आई०सी० के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम “कुपोषण का प्रकार, कारण एवं 06 माह से छोटे शिशु के लिये पोषण सेवायें“ है। उन्होंने आगे यह भी बताया है कि पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा उक्त थीम पर हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। इस कार्यकम का लाइव वेब-कास्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक www.webcast.gov.in/up/icds है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर एन०आई०सी० तथा जनपद के समस्त आं०बा० केन्द्रों पर किया जायेगा। उक्त लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जन-मानस इस कार्यकम से सीधे जुड़ सकता है। आं०बा० कार्यकत्री अपने स्मार्टफोन के द्वारा वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यकम से जुड़ेगी। उक्त कार्यक्रम में समस्त आं०बा० कार्यकत्रियों द्वारा अपने केन्द्र पर पंजीकृत 3-6 वर्ष के बच्चों के अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।
augmentin and amoxicillin Little is known about a possible interaction of both treatment modalities if they are given simultaneously