पारस पर्ल सोसाइटी में वृद्ध जनों के लिए लगाया गाया स्वास्थ्य परीक्षण कैंप
आगरा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एन पी एच सी ई प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य विभाग आगरा ने आई एम ए आगरा व महामंत्री बी जे पी महिला मोर्चा के सहयोग से लोहामंडी स्थित पारस पर्ल सोसाइटी में वृद्ध जनों के लिए विभिन्न विशेषज्ञ चिकत्सकों के साथ एक स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन शिवेंद्र कार्यालय प्रमुख ब्रज क्षेत्र, बांके लाल राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कार भारती के द्वारा किया गया। शिविर में आई एम ए आगरा के अध्यक्ष डा मुकेश गोयल, डा शमी कालरा, डा अनुपम गुप्ता, डा योगेश सिंघल, डा वि के सोनकर, डा कुशल, डा दिग्जेंद्र सिंह, डा कुणाल ने मरीजों को परामर्श दिया। शिविर में कैंप के नोडल अधिकारी डा पियूष जैन, चिकित्सा अधीक्षक एत्मादपुर डा संजीव वर्मा एवम निधि पाठक एवम सूरज भी उपस्थित रहे । शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लगभग 157 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया शिविर में एस एन मेडिकल कॉलेज एवम एफ एच मेडिकल कॉलेज से मेडिसिन, अस्थि रोग, मेरा रोग, ई एन टी रोग, मानसिक रोग, जीवन शैली विशेषज्ञ, उपस्थित रहें तथा बी पी, शुगर इत्यादि जांचोंके साथ दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया।स्वास्थ्य शिविर में पारस पर्ल सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश जैन, सुनील जैन, बिजेंद्र सिंह, का विशेष सहयोग रहा