पांच सितारा होटल ग्रांड मार्क्योर का चेयरमैन लक्ष्मणदास गोयल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
पांच सितारा होटल ग्रांड मार्क्योर का चेयरमैन लक्ष्मणदास गोयल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
आगरा। यूरोप का सबसे बड़ा पहला ग्रुप और विश्व के छटवे नंबर बने एकॉर ग्रुप ने अब मोहब्बत की नगरी में दस्तक दे दी हैं। एकॉर ग्रुप ने आगरा में पांचसितारा होटल ग्रांड मार्क्योर की ओपनिंग की। चैयरमैन लक्ष्मणदास गोयल ने फीता काटकर होटल का शुभारंभ किया। इससे शहर के लोगों में रोजगार की एक आस जागती हुई दिखाई दे रही है। सोमवार को आगरा के फतेहाबाद रोड पर एकॉर ग्रुप के द्वारा बनाया गया पांच सितारा होटल ग्रांड मार्क्योर का शुभारंभ किया गया। श्री श्रणाम रियल इस्टेट चैयरमैन लक्ष्मणदास गोयल ने फीता काटकर पांच सितारा होटल का शुभारंभ किया। उनके साथ में एकॉर ग्रुप के साउथ एशिया और इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन पुनीत धवन, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ डेवलपमेंट अनिरुद्ध कुमार, श्रणाम रीयल एस्टेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि गोयल, होटल के महाप्रबंधक विवेक महाजन मौजूद रहे। आपको बता दे कि यह होटल फतेहाबाद रोड पर बनाया गया है। होटल में तीन रेस्टोरेंट के साथ ही एक कैफे भी बनाया गया है। इन सभी रेस्टोरेंट में मेहमान अलग अलग देशों के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इस बात का खासा ख्याल रखा गया है। होटल के रूफटॉप और कमरों से मेहमान ताज महल का दीदार भी कर सकेंगे। आपको बता दे कि एकॉर ग्रुप होटल के मामले में यूरोप का सबसे बड़ा और विश्व में छटवे नंबर का ब्रांड है। इस ग्रुप के द्वारा ही आगरा का पांच सितारा होटल ग्रांड मर्क्यूर बनाया गया है। इससे पहले भी इस ग्रुप के 110 देशों में लगभग 5400 से अधिक होटल है। देश में इस ग्रुप के 58 होटल पहले से ही मौजूद है। एकॉर ग्रुप के 40 से ज्यादा ब्रांड है। जिसमे मुख्य रूप से रैफल्स, सॉफिटल्स, फेयरमॉन्ट, पुलमैन, ग्रांड मार्क्योर, नोवोटेल, एलबीस के अलावा अन्य ब्रांड है। इस ग्रुप के द्वारा लगातार पूरे विश्व में अलग अलग तरह के होटल बनाए जा रहे है। एकॉर अपने ब्रांड के साथ में इस समय देश में लगभग 58 होटल चला रहा है। श्री श्रणाम रियल एस्टेट के चैयरमैन लक्ष्मणदास गोयल ने बताया कि यूरोप का पहला और विश्व के छटवे नंबर पर एकॉर ग्रुप है। आगरा में पांच सितारा होटल की शुरुआत की है। इस होटल में 168 कमरे बनाए गए है, ज्यादातर कमरों से मेहमान ताज महल का दीदार कर सकेंगे। होटल में तीन रेस्टोरेंट, एक कैफे, मीटिंग हॉल बनाया गया है। कोशिश रहेगी कि होटल में आनेवाले मेहमानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न रहे। इस दौरान श्री श्रणाम रीयल एस्टेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि गोयल, एकॉर ग्रुप के साउथ एशिया और इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन पुनीत धवन, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ डेवलपमेंट अनिरुद्ध कुमार, होटल के महाप्रबंधक विवेक महाजन के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।