पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय मिनी जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंबाह में 4 अक्टूबर से
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय मिनी जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंबाह में 4 अक्टूबर से
मुरैना 30 सितम्बर 2023/67वीं शालेय राज्य स्तरीय पांच दिवसीय मिनी जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से अंबाह के पचासा मैदान पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता में प्रदेश के 500 से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ी 3 अक्टूबर की शाम तक अंबाह पहुंचेंगे।
विशाल और भव्य आयोजन की तैयारी की समीक्षा करते हुए एसडीएम श्री अरविंद माहौर ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश के 10 संभागों से 40 टीमों के लगभग 500 खिलाड़ी कोच मैनेजर रेफरी अंबाह आएंगे, उनके आवास के लिए 15 स्कूलों में समुचित व्यवस्था की गई है। उनके भोजन, आवास, यातायात, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि का समुचित प्रबंध कर लिया गया है। खेल परिसर पचासा मैदान पर भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विभिन्न समितियों का गठन कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक की मौजूदगी में कर लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग से जिला खेल अधिकारी, ब्लांक क्रीड़ा अधिकारी, सभी लोग तैयारियों में लगे हैं। हम सबके सहयोग से इसे यादगार आयोजन बनायेंगे। बैठक में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास गुर्जर, जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश बंसल, ब्लॉक खेल अधिकारी हरेंद्र सिंह तोमर,कोच अरविंद मावई,जनक सिंह कपसिया सहित संस्थाओं के संचालक मुख्य रूप से उपस्थित थे।