पश्चिमी राजस्थान में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से जोधपुर व बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। सुबह आठ बजे तक सर्वाधिक बारिश गंगानगर में 18.4 रूरू दर्ज की गई है। वहीं जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ में बारिश हुई। जैसलमेर में सोमवार दोपहर बाद मौसम बदल गया और तेज हवा चलने लगी। बिजली की गड़गड़ाहट से साथ बारिश होने लगी। लोहटा,केरालिया, डेलासर और आसपास के इलाकों में बेर के आकार के ओले भी गिरे। तेज हवा चलने से कई जगहों पर विद्युत पोल गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीकानेर जिले के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। देशनोक में नवरात्र मेले में बारिश के कारण लोग परेशान हुए। जोधपुर में सुबह बारिश हुई। इससे सड़क पर पानी जमा हो गया। श्रीगंगानगर जिले के जैतसर में अलसुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई।
जैतसर के रामलीला मैदान में लगे मंच पर लगे पर्दे फटे गए। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकतर भागों में मेघगर्जन, हल्की मध्यम बारिश, तेज हवाएं 30-40 ्यद्वश्चद्ध व एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां 17 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। 18 अक्टूबर से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा तथा तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।