पर्यावरण के अनुकूल बने गणपति

पर्यावरण के अनुकूल बने गणपति

आगरा। डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के ललित कला संस्थान में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी छात्रों ने रचनात्मक पर्यावरण के अनुकूल गणपति बनाए. दो दिवसीय इस कार्यशाला की आज दिनांक 18.9.23 को प्रदर्शनी लगाई गई. यह प्रदर्शनी संस्कृति भवन,ललित कला संस्थान की आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की गई. इस प्रदर्शनी को विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो आशु रानी के संरक्षकत्व में तथा ललित कला संस्थान के निदेशक प्रो संजय चौधरी के निर्देशन में संस्थान की पेंटिंग विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शीतल शर्मा के नेतृत्व में लगाई गई. इस प्रदर्शनी में 100 से अधिक गणपति का इको फ्रेंडली दृष्टि से निर्माण किए गए हैं. इस प्रदर्शनी के उद्घाटन में महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय भरतपुर के पूर्व कुलपति प्रो राजेश धाकरे, विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो अजय तनेजा, भौतिक विभाग के प्रो बीपी सिंह, प्रो गौतम जैसवार, डॉ सुनील उपाध्याय, विश्वविद्यालय की जनसम्पर्क अधिकारी पूजा सक्सेना और जीशान अहमद ने संयुक्त रूप से किया, जिसमें ललित कला संस्थान के सभी शिक्षक दीपक कुलश्रेष्ठ, डॉ अरविंद राजपूत, डॉ शार्दूल मिश्रा, डॉ ममता बंसल, डॉ मनोज कुमार, गणेश कुशवाहा, डॉ अलका शर्मा आदि उपस्थित रहे और विशेष सहयोग कर्मचारी लक्ष्मी गौतम, सुरेश शुक्ला और वकील यादव का रहा। इस कार्यशाला व प्रदर्शनी का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति छात्रों को संवेदनशील बनाना है तथा छात्रों में नरगिस, सौम्य देव मंडल, ध्रुव, लक्ष्मी, प्रिया, यंशु, अंजलि, महक, प्राची, काजल, संस्कृति, गुंजन, मोनिका, शिविका, दिव्यांशी, विदुषी जैन, शिवानी परिहार, आदि की सहभागिता सरहानीय रही। यह प्रदर्शनी आज यानि 19.9.23 को भी सुबह 11 वाजे से 2 बजे तक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button