परिवहन एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया
मुरैना 15 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर परिवहन एवं आवकारी विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार औरजिला आबकारी अधिकारी श्री जितेंद्र गुर्जर ने सरायछोला थाना के अंतर्गत अल्लाबेली चौकी पर चैकिंग प्वाइंट लगाया।चेकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत वाहनों की जांच की गई। वाहनों में अवैध मदिरा, कैस, अन्य प्रतिबंधित सामग्री की जांच की गई। कार्यवाही के दौरान कुल 82 वाहन चैक किये एवं 24 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान चालानी कार्यवाही से 22 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।