निर्वाचन व्यय प्रेक्षक द्वारा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के नाको का अवलोकन विभिन्न टीमों की बैठक लेकर दिये निर्देश
श्योपुर, 22 अक्टूबर 2023
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जिला श्योपुर अंतर्गत श्योपुर और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक श्री शिव प्रसाद पाल (आईआरएस) द्वारा आज विजयपुर विधानसभा क्षेत्र क्र. 02 अंतर्गत अवैध नकदी, शराब एवं अन्य प्रलोभन सामग्री के परिवहन एवं उपयोग को रोकने के लिए स्थापित किये गये नाको का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही विजयपुर में एफएसटी, एसएसटी एवं वीडियो निगरानी दलो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
व्यय प्रेक्षक श्री शिव प्रसाद पाल द्वारा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हारकुई, गढी, बिचपुरी, बिनेगा एवं बासरैया पर स्थापित किये गये नाको का अवलोकन कर एसएसटी टीमो की कार्यवाही प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होने एसएसटी टीमों द्वारा संधारित किये जा रहे विभिन्न रजिस्टरो, जानकारी से संबंधित प्रपत्रो का निरीक्षण भी किया। साथ ही नाको पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरो की निगरानी प्रक्रिया देखी गई। उन्होने एसएसटी टीमों को निर्देश दिये कि आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का गंभीरता से निरीक्षण किया जाये तथा वाहनो की चैकिंग का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। अवांछित सामग्री एवं वस्तु पाये जाने पर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवही सुनिश्चित की जाये तथा प्रपत्र में जानकारी भरकर प्रस्तुत की जायें।
व्यय प्रेक्षक श्री पाल द्वारा इस दौरान विजयपुर जनपद पंचायत के सभागार में एफएसटी, एसएसटी एवं वीएसटी दलो की बैठक ली गई, जिसमें एसडीएम श्री नीरज शर्मा, एसडीओपी विजयपुर, तहसीलदार श्री अर्जुन सिंह भदौरिया, तहसीलदार वीरपुर श्री सिद्धार्थ गौतम, सीईओ जनपद श्री अभिषेक त्रिवेदी, व्यय प्रेक्षक के लायजनिंग आफिसर जिला परियोजना अधिकारी श्री पीएस राजपूत, सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी शामिल रहे।
व्यय प्रेक्षक श्री पाल ने निर्देश दिये कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शितापूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए गठित विभिन्न दल अपने दायित्वो का निर्वहन गंभीरता के साथ सुनिश्चित करे। अवांछित सामग्रियों, वस्तुओं तथा अन्य प्रलोभन सामग्री इत्यादि की रोकथाम के लिए एफएसटी टीम उडनदस्ते बनाये गये है। इसी प्रकार नाको पर कार्यवाही के लिए एसएसटी टीमे गठित की गई है, किसी भी सूचना या अपने स्त्रोत से इस प्रकार की जानकारी मिलने पर उडनदस्ते तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वीडियो निगरानी दल सभा, जुलूस, रैली के दौरान संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करायेगे एवं वीडियो अवलोकन टीम को प्रस्तुत करेंगे।
उन्होने कहा है कि किसी भी मतदाता /नागरिक द्वारा विधान सभा क्षेत्र विजयपुर के किसी भी चुनावी उम्मीदवार द्वारा किए जा रहे अनधिकृत/अवैध निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायत निम्न लिखित माध्यमों से व्यय प्रेक्षक के पास भेजी जा सकती है –
1- कंट्रोल रूम एवम 24’7 कॉल सेंटर टोलफ्री नंबर 1950 एवम जिला स्तरीय नंबर 07530-221459/07530-222631
2- नोडल अधिकारी (व्यय निगरानी) ईमेल bsshrivastava.rev@mp.gov.in
3- c-VIGILमोबाइल एप
4 – व्यय प्रेक्षक का मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर – 9098610117
5 – विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कन्ट्रोलरूम नंबर 07528-299455