निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक प्राध्यापक को चंबल कमिश्नर ने किया निलंबित
मुरैना 22 नवम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड के प्रतिवेदन के आधार पर चम्बल कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने शासकीय कन्या महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक राहुल शर्मा को निर्वाचन कार्य में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विदित है कि कलेक्टर ने 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिये सहायक प्राध्यापक राहुल शर्मा को विधानसभा क्षेत्र 09 अटेर के सेक्टर क्रमांक 12 किशुपुरा पर सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किया था। सेक्टर ऑफीसर के दायित्व निर्वहन के संबंध में समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण दिये गये थे। सहायक प्राध्यापक शर्मा द्वारा निर्वाचन कार्य में की गई लापरवाही के कारण मतदान की प्रक्रिया दूषित हुई, जिसे निर्वाचन आयोग ने संज्ञान में लिया। वहां पुर्नमतदान 21 नवम्बर को कराने का निर्णय लिया। साथ ही मतदान प्रक्रिया दूषित करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये। निर्देशों के तहत कलेक्टर भिण्ड ने राहुल शर्मा के खिलाफ कार्यवाही करने का पत्र चंबल कमिश्नर को भेजा। चंबल कमिश्नर ने प्राध्यापक राहुल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में राहुल शर्मा का मुख्यालय जिला भिण्ड रखने के निर्देश दिये है। राहुल शर्मा को जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।