नाग हत्या पड़ी भारी: युवक ने डंडे से पीट-पीटकर सांप को मार डाला, अब गले पड़ गई मुसीबत
नाग हत्या पड़ी भारी: युवक ने डंडे से पीट-पीटकर सांप को मार डाला, अब गले पड़ गई मुसीबत
बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव में एक सांप (नाग) को डंडे से पीटकर मार डाला गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप की हत्या करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।
यह मामला बृहस्पतिवार का है। उस दिन कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ककोड़ा निवासी सुखवीर के सेलर में एक सांप घुस आया था। जैसे ही सुखवीर को पता चला कि उसके सेलर में एक सांप आ गया है। तभी उसने डंडा लेकर सेलर में उसकी खोजबीन की और सांप को निकालकर डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
इसकी सूचना पर गांव के तमाम लोग पहुंच गए। उसके सेलर के आसपास भीड़ लग गई। उन्हीं लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो वायरल होते हुए पशु मित्र विकेंद्र शर्मा के पास पहुंचा। उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी।