नसबंदी ऑपरेशन पूरे वर्ष होंगे – सीएमएचओ डॉ. शर्मा

मुरैना 14 दिसम्बर 2023/राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशन में जिले की बढ़ती जनसंख्या एवं इसके दुष्प्रभावों पर नियंत्रण के लिये वर्ष भर नसबंदी ऑपरेशन होगें।

जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. धमेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि लक्ष्य दम्पत्तियों को प्रेरित कर छोटे परिवार के लाभ एवं बडे़ परिवार से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया जायेगा। दम्पत्तियों के नसबंदी ऑपरेशन वर्ष भर किये जायेगें। जिनमें जिला चिकित्सालय मुरैना में प्रतिदिन (अवकाश को छोड़कर) साथ ही विकासखण्डों में निर्धारित दिवसों में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा नसबंदी ऑपरेशन किये जायेंगे। विकासखण्ड सबलगढ़ में प्रति शुक्रवार एवं रविवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में सोमवार, बुधवार एवं रविवार, कैलारस में गुरूवार, शनिवार एवं रविवार एवं पहाडगढ़ में प्रति मंगलवार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नूराबाद एवं खडियाहार में प्रति गुरूवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा में  प्रति शुक्रवार तथा सिविल अस्पताल अम्बाह में प्रति शनिवार को निर्धारित दिवसों में महिला एवं पुरूष नसबंदी ऑपरेशन किय जायेगें। इसके लिए हितग्राही आशा, ए.एन.एम से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button