नशा नाश की जड़ है
नशा नाश की जड़ है
मुरैना 08 अक्टूबर 2023/मद्धनिषेध सप्ताह का समापन मुरैना जिले के ग्राम पिपरई में किया गया। यह सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर 2023 तक मनाया गया।
यह सप्ताह सर्वोदय हायर सेकेण्डरी स्कूल में शपथ ग्रहण, रैली, एवं भाषण के साथ मनाया गया। मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के शासकीय कला पथक दल ने मतदाता जागरूकता और मद्धनिषेध पर गीत प्रस्तुत किये। जिसमें सामाजिक न्याय विभाग का अमला, पत्रकार, विद्यालय का समस्त स्टाफ के साथ ही प्रमुख कलाकार श्री जाकिर हुसैन, राजेंद्र बांदिल, सुशील कुमार नागर, शीला आर्या, राकेश श्रीवास्तव, अशोक शाक्य, दिनेश गुर्जर और श्री भोले ने प्रमुख रूप से शिरकत की।