नन्द बाबा दुग्ध मिशन व नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना का ले लाभ
नन्द बाबा दुग्ध मिशन व नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना का ले लाभ
आगरा। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 महेन्द्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश में “नन्द बाबा दुग्ध मिशन“ के अन्तर्गत गोवंशीय पशुओं में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु “नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना“ का उद्देश्य प्रदेश में उच्च उत्पादन क्षमता के गोवंश का संवर्धन, पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता में बढोत्तरी, पशुपालकों के लिये उच्च उत्पादन क्षमता के गोवंश की उपलब्धता, रोजगार के अवसर तथा पशुपालकों की आय में बढोत्तरी हेतु उपरोक्त योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि पात्रता हेतु लाभार्थी स्थानीय निवासी होना चाहिए। लाभार्थी का आधार एंव पहचान पत्र होना चाहिए। लाभार्थी को गो-पालन अथवा महिष पालन का 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इकाई स्थापना हेतु लगभग आधा एकड भूमि होनी चाहिए इसके अतिरिक्त लगभग 1.5 एकड़ भूमि चारा उत्पादन हेतु स्वयं की अथवा पैतृक साझेदारी अथवा न्यूनतम 07 वर्षों के लिये अनुबंध पर ली गयी हो। योजना के अन्तर्गत स्वदेशी नस्ल (साहीवाल, थारपारकर, गिर) अथवा गंगातीरी नस्ल की 25 गोवंश की इकाई स्थापित की जानी है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया है कि योजना की लागत रू0 62,50000 (साहीवाल, थारपारकर गिर) अथवा रू० 6100000 (20$05 गंगातीरी) है, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। गोवंश का क्रय प्रदेश के बाहर से यथासम्भव चयनित नस्ल के ब्रीडिग ट्रैक्ट से किया जायेगा। जनपद स्तर पर आफलाइन आवेदन मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अथवा उप दुग्धशाला अधिकारी को उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने आगे बताया है कि योजना की विस्तृत जानकारी दुग्ध विकास एवं पशुपालन विभाग की बेवासाइट www.animalhusb.upsde.gov.in पर है। आवेदन की अन्तिम तिथि दिनांक 05.10.2023 है।