नगर निगम मुरैना में सफाई मित्र सुरक्षा सेवक अभियान के तहत सफाई मित्रों की टीबी स्क्रीनिंग की गई
नगर निगम मुरैना में सफाई मित्र सुरक्षा सेवक अभियान के तहत सफाई मित्रों की टीबी स्क्रीनिंग की गई
मुरैना 30 सितम्बर 2023/राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम मुरैना में सफाई मित्र सुरक्षा सेवक अभियान के तहत सफाई मित्रों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। जिसमें टीबी के लक्षण और उपचार व पोषण योजना के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सफाई मित्र सेवक सुरक्षा अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में जिला क्षय अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण यादव द्वारा नगर निगम मुरैना में 240 सफाई मित्रों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। जिला समन्वयक श्री अवधेश शर्मा ने टीबी क्या है, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तार से समझाया और शासन द्वारा चलाई रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला क्षय केंद्र से वरिष्ठ चिकित्सा लैब पर्यवेक्षक श्री जितेन्द्र सिंह, इंचार्ज वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक यतींद्र सिंह कुशवाह, टीबी हेल्थ विजिटर शिव प्रताप सिंह,लैब प्रभारी नरेंद्र शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर आभार प्रदर्शन नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश टैगोर ने व्यक्त किया।