दो प्रभारी ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस
मुरैना 07 दिसम्बर 2023/प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने 6 दिसम्बर को विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रभारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खाण्डोली बृजराज शर्मा और प्रभारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत महेवा के संजय रावत की प्रगति ठीक न होने के कारण नोटिस जारी किया है।
नोटिस में बताया कि बृजराज शर्मा द्वारा योजनाओं में एक्टिव वर्क के विरूद्ध मात्र 36 प्रतिशत और प्रभारी सचिव संजय रावत द्वारा मात्र 46 प्रतिशत वर्क दर्शाया है। यह लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में पाया जाता है, इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी योजना के तहत दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जबाव 3 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। समय-सीमा में सकारात्मक जबाव प्रस्तुत न होने पर संविदा नियम के तहत दोंनो की सेवा समाप्ति की जायेगी।