दो पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
करौली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की इकाई ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए बझेड़ा पटवारी राजेन्द्र कुमार गुर्जर और भंगो पटवारी सुरेन्द्र कुमार जाट को परिवादी से 7 हजार रुपए एवं 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने इन दोनों के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी करके तलाशी भी ली है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की करौली इकाई को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसकी कब्जाशुदा सिवायचक भूमि पर 91 भू-राजस्व अधिनियम की कार्यवाही करने की धमकी देकर राजेन्द्र कुमार गुर्जर पटवारी पटवार हल्का बझेड़ा एवं सुरेंन्द्र कुमार जाट पटवारी पटवार हल्का भंगो द्वारा आपस में मिलीभगत कर 17 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी, भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की करौली इकाई के पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद शुक्रवार को टीम के साथ जाकर ट्रेप कार्यवाही करते हुए राजेन्द्र कुमार गुर्जर पुत्र आराम सिंह गुर्जर निवासी खेड़ली गुर्जर, थाना नई मण्डी, हिण्डौनसिटी एवं सुरेंन्द्र कुमार जाट पुत्र निहाल सिंह निवासी महूखास, थाना नई मण्डी, हिण्डौनसिटी को परिवादी से रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारीगण द्वारा शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 5 हजार रूपए की रिश्वत राशि वसूल कर ली थी।
उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।