दो दिवसीय विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन आज से
सिरोही। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का दो दिवसीय विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में 13 व 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा । संगठन के जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का उद्घाटन समारोह 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आयोजित होगा । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल, अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, विशिष्ट अतिथि रामनाथ महाराज खंदरा मठ शिवगंज, सिद्धार्थ कुमार जैन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ नरेश सोनी उपखंड अधिकारी शिवगंज, मांगीलाल गर्ग एडीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सिरोही, डॉ रवि शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शिवगंज, अशोक परमार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवगंज मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हनवंत सिंह मेडतिया होंगे ।उन्होंने बताया कि समापन समारोह 14 अक्टूबर को प्रात: 10:00 बजे आयोजित होगा जिसमें खुला अधिवेशन एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी । खुले अधिवेशन में प्रमुख शैक्षिक बिंदु नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मंथन, भारतीय संविधान की महत्ता, विधवा परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिला को योग्यता आधार पर शिक्षिका एवं अन्य पदों पर सीधी भर्ती किए जाने, शिक्षकों को उनके गृह जिलों में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दिए जाने, सातवें वेतन आयोग की विसंगति के लिए गठित डी सी सामंत कमेटी की लाभकारी सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू करवाने, आदि विषयों पर मंथन किया जाएगा।