दोहरेटा पंचायत में नेहरू युवा केन्द्र मुरैना ने मतदाताओं को किया जागरुक
मुरैना 09 नवम्बर 2023/निर्वाचन आयोग के अनुसार पिछले विधानसभा निर्वाचन में पोरसा तहसील की ग्राम पंचायत दोहरेटा में सबसे कम मतदान हुआ था। विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए जिला प्रशासन तथा अन्य विभागों ने पंचायत में स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र मुरैना के डिप्टी डायरेक्टर श्री राकेश सिंह तोमर, श्री विजय शर्मा दोहरोटा एवं लला का पुरा के ग्रामीणजन उपस्थित थे। नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर ने ग्रामीण महिला, पुरुष मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं द्वारा बिना किसी लालच, भेदभाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करना जरूरी है। श्री विजय शर्मा ने कहा कि मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी। सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए सभी मतदाता 17 नवम्बर को मतदान करने अवश्य जाएं। इस अवसर पर मौजूद महिला, पुरुष मतदाताओं ने श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी ली।