दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में सुविधा हो, इसके लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें – अपर कलेक्टर
दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु किया जा रहा प्रेरित
आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की दी जा रही है जानकारी
मुरैना 25 अक्टूबर 2023/विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में स्वीप गतिविधियों के संचालन के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद की अध्यक्षता में गठित डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसेबल इलेक्शन की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में सभी दिव्यांग मतदाता मतदान करें, इसके लिए दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियां आयोजित की जायें। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दें।
अपर कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 में 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए जिले में बीएलओ द्वारा 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा के विकल्प को चुनने के लिए घर-घर जाकर 25 अक्टूबर तक निर्धारित फॉर्म 12-डी भरवाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वेच्छा से मतदान केन्द्रों पर मतदान करने के लिए आने वाले दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हीलचेयर सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। अपर कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को लाईन से हटकर मतदान करने की सुविधा रहेगी। बैठक में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री वीरेन्द्र जैन, श्री विवेक वर्मा और श्री अमित खंडेलवाल सहित समस्त विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतपत्र, सेवा मतदाता का कार्य देख रहें, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।