दिमनी विधानसभा में दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के मतदान के लिये तिथियां निर्धारित

मुरैना 06 नवम्बर 2023/दिमनी विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफीसर ने बताया कि 8,9 और 10 नवम्बर को पॉलिंग पार्टियां दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के घर-घर मतदान कराने के लिये पहुंचेेगी, जिन्होंने 12डी फार्म भरकर दिया है।

उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को रूट क्रमांक 1 पर मतदान केन्द्र क्रमांक 72,74,94,95,98,100 में 9 मतदाता, रूट नंबर 7 में मतदान केन्द्र क्रमांक 54,49,50,51,47,48,45 में 11 मतदाता और रूट नंबर 4 में मतदान केन्द्र क्रमांक 128,133,142,143 में 6 मतदाता मतदान करेंगे।

9 नवम्बर को रूट नंबर 2 में मतदान केन्द्र क्रमांक 55,116,118,120,122 में 11 मतदाता, रूट नंबर 8 में मतदान केन्द्र क्रमांक 33,36,19,208,206 में 10 मतदाता और रूट नंबर 6 में मतदान केन्द्र क्रमांक 106,107,108,109 में 06 मतदाता मतदान करेंगे।

इसी प्रकार 10 नवम्बर को रूट नंबर 3 में मतदान केन्द्र क्रमांक 78,82,83,84,85,88 में 13 मतदाता,रूट नंबर 5 में मतदान केन्द्र क्रमांक 60,62,63,64,66,68 में 10 मतदाता और रूट नंबर 9 में मतदान केन्द्र क्रमांक 157,193 में 4 मतदाता मतदान घर पर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button