दिमनी विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफीसर ने निकाला फ्लैग मार्च
विधानसभा क्षेत्र से अन्य राज्यों की सीमा का किया अवलोकन
मुरैना 10 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हों, इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर रिटर्निंग ऑफीसर दिमनी सुश्री मेघा तिवारी ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद था।
रिटर्निंग ऑफीसर सुश्री मेघा तिवारी ने कई गांवो में फ्लैग मार्च करते हुये चंबल नदी पहुंची, जहां उन्होंने राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के बॉर्डर से लगे चंबल नदी के किनारे पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आवश्यक निर्देश भी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को दिये।