दस्तक अभियान चलाए जाने हेतु द्वितीय अंतर्विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
आगरा।जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण हेतु दस्तक अभियान 17-10-2023 से 31-10-2023 तक चलाए जाने हेतु सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अन्तर्विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी लोग शौचालय का उपयोग नही कर रहे हैं, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ाई से निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन की तरह ही इस हेतु कल से अभियान चलाया जाए तथा पंचायत सहायक तथा सफाई कर्मी सुबह पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करें। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार चलाये जा रहे अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं प्रगति खराब होने पर संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को प्रतिदिन दो से तीन ग्रामों में साफ-सफाई का निरीक्षण करने के निर्देश के साथ एंटी लार्वा व फॉगिंग कराने के निर्देश दिए तथा बताया कि आगामी 20 दिन जल व मच्छर जनित रोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं,अगर हम तैयारियों के साथ कार्य करेगें,तभी हम अपने लोगों को बीमारियों से बचा सकते हैं । संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता, सफाई, लक्षण युक्त लोगों को चिन्हित करने का है। सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव आदि से रोगों पर नियंत्रण किया जा सकता है।उन्होंने कहा है कि दूषित जल की वजह से बीमारियां अधिक फैलती है। इसलिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत पानी की टँकी की सफाई एवं नाले, नालियों की सफाई अभियान चलाकर कराई जाए। इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव अभियान चलाकर कराया जाए। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होनें कहा कि बीमारियों वाले स्थलों पर रणनीति के अनुसार कार्य करें। कहा कि उन गांवों का चयन किया जाये, जहां पिछले वर्षों में संचारी रोगों के प्रकरण अधिक पाये गये थे। डेंगू चिंताजनक होता है, छत, टायर, कूलर आदि में जल का जमाव न होने दें। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत विभाग और शहरी क्षेत्रों में नगर विकास विभाग की मुख्य भूमिका है।उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए तैयार माइक्रोप्लान के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में एक है। मुख्य विकास अधिकारी ने ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाये तथा सभी विभागों को निर्देश दिये कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत घर घर दस्तक का सफल आयोजन करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा/आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार के रोगियों की डेंगू एवं मलेरिया की जांच कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अरूण श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए जनपद में दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 से 31 अक्टूबर, 2023 तक एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में 17.10.2023 से 31.10.2023 तक दस्तक अभियान का शुभारंभ होगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त कुल 10 विभिन्न विभागों का भी सहयोग प्राप्त किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से नगर विकास, ग्राम विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, संस्कृति विभाग, स्वच्छ भारत मिशन विभाग एवं सूचना विभाग शामिल रहेंगे। दस्तक अभियान के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री कुल पांच प्रकार की सूचनाएं घर-घर भ्रमण के दौरान प्राप्त करेंगी तथा उन्हें ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगी। इसी क्रम में आशा आंगनवाडी कार्यकत्री बुखार के रोगियों की सूची, दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया,क्षय रोग, कुष्ठ रोगियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, तैयार करेंगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरूण श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ,यूनिसेफ से राहुल कुलश्रेष्ठ, जिला विद्यालय निरीक्षक, दिनेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड, जिला पंचायतराज अधिकारी मनीष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र मोहन, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्र आदि उपस्थित रहे।