ड्रीम डिजायर स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
ड्रीम डिजायर स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
खेरागढ़: जल संसाधन एवं मानव विकास संसाधन के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर आज *स्वच्छता ही सेवा अभियान* के अंतर्गत विद्यार्थियों, शिक्षकों और समुदाय में साफ-सफाई का संदेश देने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियां चलाई जा रही हैं, इसी अभियान के अंतर्गत जगनेर रोड, सरेन्धी पर स्थित ड्रीम डिजायर स्कूल के विद्यार्थियों ने भी नजदीकी धार्मिक स्थल सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में जाकर साफ सफाई कर श्रमदान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर आर के शर्मा जी ने बताया कि साफ-सफाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इससे हम पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं एवं अपने समाज को भी स्वस्थ रख सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अभिनंदन बंसल जी ने स्वच्छता ही सेवा को समाज की सेवा बताकर छात्रों एवं शिक्षकों को अपने विचारों से प्रोत्साहित किया ।इस मौके पर विद्यालय के छात्रों के अलावा विद्यालय के इको फ्रेंडली क्लब के अध्यक्ष भूमिक गर्ग , उपाध्यक्ष संस्कार सिंघल, समन्वयक सुशील शर्मा एवं शिक्षक गण सुरेंद्र सर (पीजीटी हिंदी ) , भानु प्रताप शर्मा (पीजीटी भौतिक विज्ञान), शुभम बंसल (कोऑर्डिनेटर ), बांके बिहारी सिंघल (अकाउंटेंट), ओम प्रकाश एवं गुड्डू भी मौजूद रहे।