ड्राइवर एव गार्ड लोको लॉबी मथुरा में जन अदालत का आयोजन किया गया

आगरा। प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रयागराज के दिशा-निर्देश के अनुपालन में आगरा मण्डल में सेवानिवृत्त /कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति,पेंशन , समापन भुगतान ,स्थापना एव वेतन सम्बन्धी आदि की शिकायत के निस्तारण हेतु जन अदालत का आयोजन मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल , अपर मंडल रेल प्रबन्धक (ओपी) श्री वीरेंद्र वर्मा एव वरि० मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन के मार्ग – निर्देशन में आगरा मण्डल के आगरा , मथुरा , कोसीकलां , ईदगाह ,धोलपुर ,अक्षनेरा व ड्राइवर एव गार्ड लोको लॉबी मथुरा तथा ड्राइवर एव गार्ड लोको लॉबी आगरा आदि प्रमुख स्टेशनों पर किया जा रहा है l जिसके तहत दिनांक 20-10-2023 को ड्राइवर एव गार्ड लोको लॉबी मथुरा में जन अदालत का आयोजन किया गया | जिसमे कर्मचरियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनकी स्थापना एव वेतन ,एचआरएमएस, उम्मीद कार्ड ,रेलवे आवास आदि से सम्बन्धित परिवाद / शिकायत को सुना गया तथा उनका निस्तारण किया जा रहा हैं , साथ ही कर्मचारियो को हित निधि लाभ तथा रेलवे नियमो के प्रति जागरूक भी किया गया l जन अदालत कैम्प में लंकेश प्रताप सिंह मुख्य हित निरीक्षक , मुकेश कुमार मुख्य हित निरीक्षक , डी के गोयल लॉबी इंचार्ज , प्रेमराज मीना,अरुण शर्मा कार्यालय अधीक्षक एव अन्य शाखा कर्मचारियो द्वारा सहयोग किया गया हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button