डॉ घनश्याम तिवारी की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग
डॉ घनश्याम तिवारी की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग
फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में सुल्तानपुर के जयसिंहपुर सीएचसी पर कार्यरत डॉ घनश्याम तिवारी की हत्या के विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें मामले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों के विरूद्व कार्रवाई करने एवं पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में परशुराम सेना के अध्यक्ष मनोज भटेले, अंशुमान चतुर्वेदी(एड.), अरुण शर्मा और रामशंकर राजौरिया आदि मौजूद रहे।