डेंगू, चिकुनगुनिया व मलेरिया से बचने के लिये अनावश्यक पानी जमा न होने दें

डेंगू, चिकुनगुनिया व मलेरिया से बचने के लिये अनावश्यक पानी जमा न होने दें

मुरैना 20 सितम्बर 2023/डेंगू, चिकुनगुनिया व मलेरिया सहित मच्छर जनित अन्य बीमारियों से बचाव व रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को उपयोगी सलाह दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने कहा है कि वर्षाकाल में जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाता है।घर व आसपास अनेक प्रकार के पानी के कन्टेनर व कबाड़ सामान, टायर, टंकी, गमले, मटके, कूलर, फ्रिज आदि में जमा होने वाले पानी में मच्छर अंडे देकर अपनी वृद्धि करते हैं। मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया आदि की बीमारी फैलती हैं। इसलिए ऐसे जलपात्रों में भरा पानी सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें, इससे इनमें पनप रहे मच्छर के लार्वा नष्ट हो जाते हैं और मच्छरों की वृद्धि रुक जाती है।

मलेरिया, डेंगू व चिकुनगुनिया के लक्षण

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि मच्छर से फैलने वाले मलेरिया रोग में सामान्यतः बुखार, कमजोरी, हाथ पैर में दर्द, उल्टी आना जैसे लक्षण हो सकते है। डेंगू, चिकुनगुनिया, से संक्रमित व्यक्ति में सामान्यतः बुखार, सिर व आंखों में दर्द, हाथ पैर में दर्द, उल्टी आना, शरीर पर चकत्ते आना जैसे लक्षण हो सकते हैं। ऐसे मरीजों को तत्काल नजदीकी परामर्श से दवा का पूर्ण सेवन करना चाहिए।

ऐसे करें बचाव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अपील की है, कि सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। मच्छर भगाने वाले साधन जैसे- क्रीम, क्वाइल, रिपेलेन्ट आदि का उपयोग करें। टायर, कबाड सामान ढंक कर रखें, इनमें मानी इकट्ठा नहीं होने दें। बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराएँ। जनजागरुकता व सहयोग से मच्छर जनित बीमारी से बचाव संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button