डीआईजी होमगार्डस द्वारा एन0आई0सी0 सभागार, आगरा से की गई वीडियो कान्फ्रेंसिंग

डीआईजी होमगार्डस द्वारा एन0आई0सी0 सभागार, आगरा से की गई वीडियो कान्फ्रेंसिंग

आगरा। डीआईजी होमगार्डस, आगरा संजीव कुमार शुक्ल द्वारा एन0आई0सी0 सभागार, आगरा से वीडियो कान्फ्रेंसिंग की गई, जिसमें पश्चिम परिक्षेत्र के 05 मण्डल के मण्डलीय कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स एवं 26 जनपदों के जिला कमाण्डेन्ट, होनगाईस सम्मिलित हुए, जिसमें आगामी राजस्थान, मध्यप्रदेश के विधानसभा निर्वाचन में होमगार्ड्स के नियोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शासन एवं होमगार्ड्स मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन की गहन समीक्षा की गई, जिसमें होमगार्ड्स स्वयंसेवकों से जिला कमाण्डेन्ट का निरन्तर संवाद बनाए रखने, नियमित बैठके करने तथा अवैतनिक एवं वैतनिक कार्मिकों में बेहतर समन्वय स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए। सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट श्रेणी के होमगार्ड्स में से चिन्हित एक होमगाई को प्रत्येक माह जिला कमाण्डेन्ट द्वारा अपने कार्यालय में सम्मानित करने के निर्देश दिए गए तथा प्रत्येक संवर्ग के सर्वश्रेष्ठ एक कार्मिक को राष्ट्रपति पदक के लिए प्रस्तावित करने की अपेक्षा की गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मृतक होमगार्ड्स के पात्र आश्रितों को अनुग्रह राशि एवं होमगार्ड्स में सेवायोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर एक माह में कार्यवाही पूर्ण कराने के आदेश दिए गए। सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के समस्त देयक उनकी सेवानिवृत्ति तिथि में दिए जाने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर रामनरायन चौरसिया, मण्डलीय कमाण्डेण्ट मुरादाबाद, संतोष कुमार, जिला कमाण्डेण्ट, आगरा, ब्रजभान सिंह, निरीक्षक, आगरा, रंजीत कुमार, निरीक्षक, बरेली, सोमदत्त शर्मा, सीए, मण्डलीय कार्यालय, आगरा, आलोक कुमार सी0ए0टू डीआईजी सहित अन्य सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button