ज्योतिष विवेक पुस्तक का विमोचन
जयपुर। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में श्री रामेश्वर जी व्यास द्वारा लिखित पुस्तक ज्योतिष विवेक का विमोचन मोती डूंगरी महंत कैलाश एवं बाल मुकुंद आचार्य ने किया । इस अवसर पर अशोक सूंटवाल कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान प्रांतीय दाधीच दायमा ब्राह्मण सभा पवन पुजारी, नितिन पुजारी, विवेक पुजारी महंत सालासर बालाजी मंदिर सचिन अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।