जैसलमेर क्षेत्र की नहरों से होगा सिल्ट निकासी का कार्य – मुख्यमंत्री ने दी 3.59 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति
जैसलमेर क्षेत्र की नहरों से होगा सिल्ट निकासी का कार्य - मुख्यमंत्री ने दी 3.59 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति
जयपुर, 8 सितम्बर। इन्दिरा गांधी नहरी तंत्र के अंतर्गत जैसलमेर क्षेत्र में आने वाली बालू मिट्टी की सफाई का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 3.59 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
इस राशि का उपयोग 9 Back hoe-Loader मशीनों का क्रय कर उनका संचालन, संधारण व रख-रखाव करने में किया जाएगा तथा ऑपरेटरों की सेवाएं भी ली जा सकेंगी। इससे नहरों के संचालन में आसानी होगी तथा मशीनें उपलब्ध होने से विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाली आकस्मिक परिस्थितियों में भी इनका लाभ मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।