जेपी सभागार में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन
आगरा। रविवार को खंदारी स्थित जे पी सभागार में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों को जानकारी देने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान साइबर क्राइम से जनता को जागरूक करने हेतु एक कॉमिक्स बुक का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त डॉ प्रतिन्दर सिंह ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य है कि थानों में आने वाले साइबर क्राइम से पीड़ित लोगों की जल्द से जल्द मदद हो सके। जल्द ही हर थाने में साइबर क्राइम हेल्पडेस्क को भी शुरू किया जाएगा। इस संगोष्टि में पुलिस के समस्त डीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर, एसओ और साइबर क्राइम विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।