जेकेएलयू का डिजायन गुरू 2023 अवॉर्ड का आयोजन आज

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के डिजायन इंस्टीट्यूट की ओर से डिजायन गुरू डे का आयोजन नौ नवंबर को किया जायेगा। डिजायन के क्षेत्र में विश्वविख्यात प्रोफेसर एमपी रंजन की मेमोरी में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्लोबल लेवल पर प्रतिष्ठित डिज़ाइन एजुकेटर प्रो. एस बालाराम को डिजायन गुरू 2023 के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो धीरज सांघी ने बताया कि क्राफ्ट और डिजायन क्षेत्र में बालाराम के अभूतपूर्व योगदान के चलते उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है। उन्होंने बालाराम के नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर क्राफ्ट और डिजायन के क्षेत्र में दिए गए योगदान एवं उनके विभिन्न सम्मानों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफ़ेसर बालासुब्रमण्यम ने बताया कि जेकेएलयू का यह एक प्रतिष्ठित सलाना पुरस्कार है, जिसे डिजाइन के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियत को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि भव्य आयोजन के बीच यह सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिविटी को दर्शाते हुए क्राफ्ट और डिजायन से जुडी हुई विभिन्न प्रोजेक्ट भी प्रदर्शित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button