जूडो और बैडमिंटन में केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों का रहा सराहनीय प्रदर्शन

धौलपुर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धौलपुर के  विद्यार्थियों ने  राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं जूडो और बैडमिंटन में सराहनीय प्रदर्शन किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता,अभी हाल ही में अलग-अलग स्थान पर आयोजित की गई जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आगरा संभाग,आगरा में आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धौलपुर का नाम रोशन किया  जिसमें अभिषेक गोले कक्षा नौवीं ने केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की जूड़ों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक -14,  45 किलोग्राम में प्राप्त किया और इनका चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए हुआ है जबकि जूड़ों प्रतियोगिता में ही दिव्यांशु बघेल कक्षा 11वीं की छात्र ने रजत पदक -17, 60 किलोग्राम में प्राप्त किया जबकि लोकेश कुमार कक्षा ग्यारहवीं  ने कांस्य पदक अंदर -17, 66 किलो में कांस्य  पदक प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन की एक अन्य राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता हैदराबाद संभाग में आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के छात्र रॉबिन गुर्जर कक्षा दसवीं ने रजत पदक प्राप्त किया उन्होंने -17 में यह पदक प्राप्त किया । विद्यालय के  शारीरिक शिक्षक इश्ताक अली ने विद्यार्थियों को प्रदर्शन पर विद्यार्थियों की प्रशंसा की एवं कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत लगन और निरंतर अभ्यास से आज यह मुकाम हासिल किया है निश्चित ही यह सब विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मन्मथ  शर्मा  ने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक इस्ताक अली एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के लिए गौरव की बात है। इन विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धौलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है प्राचार्य ने अन्य विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें खेलकूद की समस्त गतिविधियों भाग लेना चाहिए जिससे कि हमारा शारीरिक-मानसिक विकास हो सके और हम विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी श्रेष्ठता साबित करें। खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास होता है। साथ ही शरीर की अच्छी कसरत भी हो जाती है। उपर्युक्त गुणों से सम्पन्न, विद्यार्थी ही आगे चलकर देश के योग्य नागरिक बन सकते हैं।    इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक मुकेश वर्मा,दीपक कुशवाह, राम हरी मीणा, संजय, महिपाल मीणा, शिवराज मीणा, मायाराम रावत, राकेश कुमार,बद्री प्रसाद प्रजापति, अजय कुमार, पवन बघेल,धर्मेंद्र कुमार, नवीन कुमार, कुलबीर सिंह,माधवेंद्र, हेमंत कुमार रामनिवास, प्रीति,जितेंद्र कुमार,अनिल कुमार  अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे।

 

 

 

जिला कलक्टर ने ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा

बाड़ी। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में बुधवार की देर शाम जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने मीटिंग लेकर मतदान केंद्रों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की जानकारी ली एवं आदर्श आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी यशवंत मीना को हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर व्यवस्था की समीक्षा की। वही जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी कड़ी निगरानी रखें। सुरक्षा गतिविधियों सहित अन्य गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें। आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करावें। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बाड़ी यशवंत मीणा,सीओ बाड़ी महेंद्र सिंह एवं पैरा मिलिट्री फोर्स व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय ने विधानसभा चुनाव व दिवाली की तैयारियों की समीक्षा की

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी है व चारों जोन में लगभग 1000 से अधिक मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं हेतु बूथ वाईज सर्वे भी करवा लिया गया है। आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देश पर बृहस्पतिवार को अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय करतार सिंह को चुनावी तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक बुलाने के निर्देश दिये थे। इस पर अतिरिक्त आयुक्त करतार सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में विधान सभा चुनावों के दौरान मतदान के दिन नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। करतार सिंह ने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि चुनावों के दौरान व मतदान के दिन निगम से जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर द्वारा वांछित व्यवस्थाओं के समन्वयन का कार्य उन्हें ही करना है। अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान के दिन 25 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर पीने के पानी के भण्डारण हेतु पानी की टंकियों, स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थाओं से पर्याप्त फर्नीचर, पार्टीशन, अस्थायी शौचालयों व चल शौचालयों और मतदान केन्द्रों के बाहर सूचना लेखन का कार्य समय पर सुनिश्चित्त कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि स्थायी व चल शौचालयों की मरम्मत व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। जोन उपायुक्तों नूर मोहम्मद, संजु पारीक ने सिंह को बताया कि मतदान केन्द्रों के बाहर सूचना लेखन का कार्य शुरू कर दिया गया है व शेष व्यवस्थाओं हेतु भी कार्य विभाजन कर्मियों को किया जा रहा है। मतदान के दिन अग्निशमन वाहनों की व फायर कर्मियों की तैनाती के बारे में पूछे जाने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा ने बताया कि 50 फायरकर्मी मतदान के दिन जोन उपायुक्तों के समन्वयन में तैनात किये जायेेगें। सिंह ने दीवाली पर रोशनी, साफ-सफाई व अग्निशमन दलों की तैनाती की भी समीक्षा की व निर्देश दिये कि दीवाली के दौरान शहर की साफ-सफाई पर्याप्त संसाधनों को लगा कर बेहतर रखी जाये व साथ ही रोशनी की व्यवस्था में भी कोई कोताही न बरती जाये। स्ट््रीट लाईट व्यवस्था सुचारू रहनी चाहिये व शिकायतें मिलने पर तुरन्त निराकरण किया जाये। सिंह ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा को दीवाली के दौरान धन तेरस से भैया दूज तक 7 थानों पर अग्निशमन वाहन तैयार व फायरकर्मियों को मुस्तैद रखने के निर्देश दिये। अवैध पटाखों की बिक्री पर नियंत्रण के सवाल पर  मीणा ने सिंह को बताया कि 42 फायर कर्मियों को तैनात किया गया व ये सभी कर्मी धनतेरस से दीवाली के दिन तक अवैध पटाखों की बिक्री करने वालों के विरूद्व कार्रवाई करेगें। साथ ही कुल 23 अग्निशमन वाहन मय आवश्यक उपकरणों व बचाव दल के साथ तैयार रहेगें। बैठक के दौरान उप निदेशक जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता महेन्द्र सिंह, सुबोध गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता  दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button