जिले में उर्वरक की कमी नहीं-कलेक्टर लगातार यूरिया और डीएपी की रैक मुरैना में लग रही है

मुरैना 17 अक्टूबर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि जिले में 17 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 40 हजार 484 मैट्रिक टन उर्वरक यूरिया का वितरण हो चुका है। 2 हजार 507 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। 26 हजार 959 मैट्रिक टन डी.ए.पी. का वितरण चुका है। 816 मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। 4 हजार 328 मैट्रिक टन एनपीके का वितरण हो चुका है। 1 हजार 842 मैट्रिक टन एन.पी.के. उपलब्ध है। 3 हजार 443 मैट्रिक टन एसएसपी का वितरण हो चुका है। 2 हजार 638 मैट्रिक टन उपलब्ध है। कलेक्टर श्री अस्थाना ने कहा कि जिले में मार्कफेड गोदाम में 467 मैट्रिक टन यूरिया, 98 मैट्रिक टन डी.ए.पी एवं 507 मैट्रिक टन एन.पी.के.एस का स्टॉक उपलब्ध है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (पैक्स) में 308 मैट्रिक टन यूरिया, 427 मैट्रिक टन डी.ए.पी एवं 612 मैट्रिक टन एन.पी.के.एस. का स्टॉक उपलब्ध है। निजी विक्रेता फर्मों पर 1 हजार 689 मैट्रिक टन यूरिया, 286 मैट्रिक टन डी.ए.पी, 723 मैट्रिक टन एन.पी.के.एस एवं 2 हजार 627 मैट्रिक टन एस.एस.पी. 2627 का स्टॉक उपलब्ध है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री पी.सी. पटेल ने बताया कि जिले को लगातार यूरिया एवं डीएपी की रैक प्राप्त हो रही है। 17 अक्टूबर को  मुरैना में एचआरयूएल कम्पनी की यूरिया रैक लग गई है। एचआरयूएल कम्पनी की यूरिया रैक हटने के तुरन्त बाद ही ईफको की डीएपी की रैक लग रही है। साथ ही एनएफएल एवं हिण्डालकों की डीएपी रैंक रायरू ग्वालियर में लग रही है। वहां से भी जिले को डीएपी उर्वरक प्राप्त होगा। जिसकी सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिये विभागीय मैदानी अमला सक्रिय है। जिला मुख्यालय पर उर्वरक नगद बिकय केन्द्र डीएमओ गोदाम मुरैना, मार्केटिंग सोसायटी मुरैना से उर्वरक का वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार सभी विकासखण्डो में डीएमओ गोदाम एवं मार्केटिंग सोसायटी से नगद उर्वरक विक्रय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त निजी बिक्रेता फर्मों द्वारा भी उर्वरक वितरण किया जा रहा है। लगातार उर्वरक जिले को उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान भाईयों से अपील है कि कि चितिंत न हो, उर्वरक का पर्याप्त भण्डारण मुरैना जिले में है। आवश्यकतानुसार किसानों को उर्वरक यूरिया, डीएपी एवं एन.पी.के.एस. के डबल लॉक गोदाम एवं मार्केटिंग सोसायटी केन्द्रों, सहकारी संस्थाओं एवं निजी उर्वरक बिक्रेताओ से निर्धारित दर पर उपलब्ध कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button