जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के 29 प्रकरण दर्ज कर 7 आरोपी किये गिरफ्तार
जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के 29 प्रकरण दर्ज कर 7 आरोपी किये गिरफ्तार
मुरैना 09 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला आवकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में विगत सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक की अवधि में जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के कुल 29 प्रकरण दर्ज कर 7 आरोपी गिरफ्तार किये गये है। जिनमें मुरैना वृत में 10, अम्बाह में 2, सबलगढ़ में 13 एवं जौरा वृत में 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। इन प्रकरणों में 51 हजार 930 रूपये की 124.40 बल्क लीटर देशी एवं 15 हजार 400 रूपये की 35.2 बल्क लीटर विदेशी शराब जप्त की गई है।