जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी कक्ष का किया औचक निरीक्षण
मुरैना 10 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये कलेक्ट्रेट स्थित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग (एमसीएमसी) के अन्तर्गत टेलीविजन व समाचार पत्रों में पेड न्यूज देखने के लिये कर्मचारियों को नियुक्त किया है। एमसीएमसी कक्ष का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक महिला कर्मचारी अनुपस्थित पाईं गईं, उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। जिसमें प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पायी गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिनकी ड्यूटी लगी हुई है, वे समय पर उपस्थित रहें, अन्यथा चुनाव नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
भ्रमण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन, एमसीएमसी के नोडल श्री डी.डी.शाक्यवार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।