जिला कलक्टर किया ने आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण – जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में 113 फरियादियों की हुई सुनवाई
जिला कलक्टर किया ने आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण - जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में 113 फरियादियों की हुई सुनवाई
जयपुर, 21 सितंबर। दौलतपुरा निवासी 50 वर्षीय दिव्यांग कानाराम मीणा के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया। जिला स्तरीय जनसुनवाई में ना केवल कानाराम की फरियाद जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने सुनी, बल्कि मौके पर ही अधिकारियों को फरियादी कानाराम को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। अब कानाराम को 50 किलो गेहूं तो मिलेगा ही साथ ही राजस्थान सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।
जिला परिषद सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्यों की मौजूदगी में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने 113 फरियादियों के परिवाद सुने, जिनमें से 09 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये।
जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्री राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (ग्रामीण) श्री दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री अशोक कुमार शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं देविका तोमर सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।